
Wednesday Dec 02, 2020
7 Minutes On Liver Cirrhosis: Podcast No 2 - Signs, Symptoms & Causes | Dr. Bipin Vibhute
हैलो दोस्तों । इस पॉडकास्ट के साथ हमने लिवर सिरोसिस यानि की "7 मिनिट्स ऑन लिवर सिरोसिस" पर एक नई वीडियो श्रृंखला शुरू की है । "7 मिन ऑन लिवर सिरोसिस" के इस दूसरे पॉडकास्ट में, मैंने लीवर सिरोसिस के लक्षण, लीवर सिरोसिस होने के कारण? तथा लीवर सिरोसिस के संकेत पर जानकारी दिया है । सिरोसिस लिवर डिसीज की एक जटिलता है जिसमें लिवर सेल्स की हानि होती है और लिवर में अपरिवर्तनीय निशान बन जाते हैं। किसी भी अन्य बीमारी की तरह लीवर सिरोसिस के भी अपने कुछ लक्षण होते हैं.
No comments yet. Be the first to say something!